Post Name: Mahatma Gandhi Seva Prerak post
शांति एवं अहिंसा विभाग राजस्थान सरकार ने महात्मा गाँधी सेवा प्रेरक हेतु ऑनलाइन आमंत्रित किये है। राज्य के सभी जिलों के सभी राजस्व ग्रामो एवं सहरी क्षेत्र के सभी वार्डो में 50 हजार सेवा प्रेरको को एक वर्ष के लिए फिक्स मानदेय पर लिया जायेगा। उक्त पद के आवश्यक योग्यता आवेदन करने की दिनांक, आयु सीमा , चयन प्रक्रिया, आवेदन की अंतिम तिथि आदि की सम्पूर्ण जानकारी के लिए पोस्ट पूरी पढ़े।
Mahatma Gandhi Seva Prerak कुल पद : 50 हजार
Mahatma Gandhi Seva Prerak आवेदन प्रक्रिया
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक ईमित्र सेवा केंद्र अथवा स्वयं के स्तर से भरा जा सकता है आवेदक ऑनलाइन आवेदन भरने से पूर्व सम्पूर्ण जानकारी कर लेवे उसके बाद फॉर्म भरे। सर्वप्रथम SSO पोर्टल पर लॉगिन करे लॉगिन करने के बाद Citizen Apps में जाकर Recruitment Portal एप्प में जाकर Mahatma Gandhi Seva Prerak apply Online पर क्लिक करे।
Mahatma Gandhi Seva Prerak Eligibility Criteria:
(a)Age Criteria: न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 50 वर्ष होनी चाहिए
(b)Educational Qualification मान्यता प्राप्त स्कूल /शिक्षा बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी या 12 वी कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण
Note : महात्मा गाँधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले प्रमाण पत्र धारक , स्काउट, गाईड NCC / NYK सर्टिफिकेट धारी ,सुरक्षा सखी ,पुलिस मित्र ,पूर्व बजट घोषणा में चयनित महात्मा गाँधी सेवा प्रेरक एवं महिला SHG को प्राथमिकता दी जाएगी
Mahatma Gandhi Seva Prerak चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार समिति के माध्यम से होगा
Mahatma Gandhi Seva Prerak मानदेय
महात्मा गाँधी सेवा प्रेरक को 4500रूपये/माह नियत मानदेय देय होगा उक्त के अतिरिक्त कोई भत्ते आदि देय नहीं होंगे
महात्मा गाँधी सेवा प्रेरक
Important Link
Post Name |
Mahatma Gandhi Seva Prerakमहात्मा गाँधी सेवा प्रेरक |
Total Vacancy |
50 हजार |
Starting Date for Apply | 16-08-2023 |
Last Date | 29-08-2023 रात्रि 23 :59 मध्यरात्रि तक |
साक्षात्कार | Will available soon |
Qualification | 10+2 कक्षा पास |
Notification |
Click Here |
Official Website |
Click Here |
Apply Online |
Apply Online Here |