Kalibai Chatra Scooty Scheme

Kalibai Chatra Scooty Scheme ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करे, मेधावी छात्राओं को मिलेगी स्कूटी,लिस्ट देखे 

Kalibai Chatra Scooty Scheme कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का नोटिफिकेशन आ गया है यह योजना का नोटिफिकेशन आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर द्वारा जारी की है। आवेदक इस योजना का आवेदन 1 जुलाई से 31 जुलाई तक कर सकते है। यह योजना राज्य सरकार ने राज्य की बालिकाओ के लिए चलायी गयी है। जिन बालिकाओ ने 12 वी कक्षा में 75 %या इससे अधिक प्राप्त किया है और महाविद्यालयों ,विश्वविद्यालयो में प्रावेश लिया हो उन्हें मुफ्त में स्कूटी वितरित की जाएगी। Kalibai Chatra Scooty schem की सम्पूर्ण जानकारी जैसे  कब मिलेगी,कैसे आवेदन करे ,क्या क्या डॉक्यूमेंट होने चाहिए ,स्टार्ट डेट , लास्ट डेट आदि की सम्पूर्ण जानकारी हमारी साइट के अंत तक पढ़े।

Kalibai Chatra Scooty SchemeEligibility Criteria

Kalibai Chatra Scooty Scheme जिन बालिकाओ ने 12 वी कक्षा में 75 %या इससे अधिक प्राप्त किया है और महाविद्यालयों ,विश्वविद्यालयो में प्रावेश लिया हो उन्हें मुफ्त में स्कूटी वितरित की जाएगी।राजस्थान के पिछड़ा वर्ग की छात्राओं को इस योजना के अंतर्गत शामिल किया जायेगा।Kalibai Chatra Scooty Scheme राज्य की कक्षा 12 वी  से लेकर PG(पोस्ट ग्रजुएशन)करने वाली छात्राओं को लाभ राज्य सरकार द्वारा  प्रदान किया जायेगा। Kalibai Chatra Scooty scheme इस योजना तहत साथ में राज्य की सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि भी छात्राओं को प्रदान करेगी। इसप्रोत्साहन राशि से  छात्राओं काफी फायदा होगा।
Kalibai Chatra Scooty Scheme 2023 हेतु 12 वी कक्षा व् नियमित कॉलेज प्रथम वर्ष में गैप होने पर छात्रा Kalibai Chatra Scooty Scheme का लाभ देय नहीं होगा।
Kalibai Chatra Scooty Scheme इस योजना में अभ्यार्थी के माता पिता , पति की वार्षिक आय 2 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। स्कूल की शिक्षा पूरी करने  के बाद महाविद्यालयों , विश्वविद्यालयो में नियमित रूप से पढ़ाई करना जरुरी है।

इस योजना का लाभ केवल विशेष श्रेणी से सम्बंधित छात्राओं को मिलेगा जो राजस्थान के मूल निवासी है। माता -पिता सरकारी नौकरी में नहीं होने चाहिए।

देवनारायण स्कूटी योजना की लिस्ट चेक करे 

Kalibai Chatra Scooty scheme आवश्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. जाति प्रमाण पत्र
  3. छात्रा की परीक्षा में उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र
  4. माता -पिता या पति की वार्षिक आय प्रमाण पत्र
  5. छात्रा का खुद का बैंक खाता
  6. खुद का या माता -पिता या पति का मोबाइल नंबर & ईमेल id
  7. छात्रा का फोटो & signature

Kalibai Chatra Scooty Scheme कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का उद्देश्य 

Kalibai Chatra Scooty Scheme-योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से पिछड़े परिवार की  बालिकाओ का शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने और शिक्षा के माध्यम से अपने भविष्य को उज्जवल बनाने में सहयोग देना है ।Kalibai Chatra Scooty Scheme-सरकार की ओर से छात्राओं का शिक्षा के क्षेत्र में स्तर को बढ़ाना इस  योजना का मुख्य उद्देश्य यही है।

Important Link

योजना का नाम

Kalibai Chatra Scooty Scheme

राज्य   राजस्थान 
Starting Date for Apply online 01-07-2023
Last Date to submit form 31-07-2023
लाभार्थी राज्य की छात्राये
Qualification 12th standard
Notification

Click Here

Official Website

Click Here

Apply Online

Click Here

 

RSSB Agriculture Supervisor-2023

RSMSSB Computer Recruitment-2023 पर ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए यहाँ क्लिक करे 

Leave a Comment