RSSB Agriculture Supervisor-2023

Post Name: RSSB Agriculture Supervisor-2023

Description: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड़ ने कृषि पर्यवेक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है RSSB Agriculture Supervisor-2023 भर्ती की योग्यता ,आयु सम्बन्धी योग्यता ,कुल पद वेतन आवेदन करने की start date ,Last date आदि की सम्पूर्ण जानकारी के हमारी पोस्ट को पूरा पढ़े तथा बोर्ड की ओफ्फ्सिअल नोटिफिकेशन का विस्तृत अध्यन करके ही अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करे |

RSSB Agriculture Supervisor-2023 Total Posts:430

  • गैर अनुसूचित क्षेत्र :-385
  • अनुसूचित क्षेत्र:-45

RSSB Agriculture Supervisor-2023 आवेदन प्रक्रिया:

विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र लिए जाएंगे जिन्हें राज्य के निर्धारित ईमित्र किओस्क जन सुविधा केंद्र अथवा स्वयं के स्तर से एसएसओ पोर्टल के माध्यम से भरा जा सकता है |ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पूर्व सर्वप्रथम अभ्यर्थी विस्तृत विज्ञापन का अध्ययन आवश्यक रूप से कर लेवे | विस्तृत विज्ञापन की pdf नीचे important link में दी गई है इसके बाद अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करें |

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को नीचे दिए गए link Apply Online ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक को को क्लिक कर अथवा एसएसओ पोर्टल से लॉगिन पर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध recruitment-portal का चयन करना होगा |
  • Ongoing Recruitment Section के अंदर RSSB Agriculture Supervisor-2023 का लिंक आएगा, जिस पर  क्लिक करने पर आवेदन फॉर्म पर आवेदन करना होगा यहां यह महत्वपूर्ण है कि अभ्यर्थी का वन टाइम रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है |
  • वन टाइम रजिस्ट्रेशन ना होने की स्थिति में अभ्यर्थी द्वारा वन टाइम रजिस्ट्रेशन किया जाना होगा तत्पश्चात भर्ती के लिए आवेदन करना होगा |
  • प्रथम बार वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने हेतु अभ्यर्थी के नाम जन्मतिथि, लिंग एवं आधार कार्ड /पैन कार्ड/ वोटर कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस / जनआधार कार्ड में से किसी एक आईडी प्रूफ के विवरणों एवं डॉक्यूमेंट अपलोड करने अनिवार्य होंगे |

वन टाइम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात OTR Profile प्रोफाइल में स्वयं के नाम, पिता के नाम, जन्मतिथि, लिंग का विवरण एवं आधार कार्ड /पैन कार्ड /वोटर कार्ड /ड्राइविंग लाइसेंस आईडी विवरण में किसी प्रकार का संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा |

RSSB Agriculture Supervisor-2023 Examination Fee:

अभ्यर्थियों से एक बारी पंजीयन कराने के बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड एवं राज्य की अन्य सभी भर्ती संस्थाओं द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं में आवेदन करने पर बार-बार परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा | इस हेतु अभ्यर्थी को अपनी एसएसओ आईडी(SSO ID) द्वारा लोगिन करने के बाद वन टाइम रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर जाकर निम्नानुसार निर्धारित एक बार यह पंजीयन शुल्क जमा कराना होगा |

  • अनारक्षित अभ्यर्थी : ₹600
  • आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी: ₹400
  • दिव्यांगजन :₹400
  • Payment Mode:Online

Note: एक बारी पंजीयन शुल्क जमा करने के पश्चात विभाग द्वारा अलग से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा |

Eligibility Criteria:

(a)Age Criteria: अभ्यर्थी की आयु 1, जनवरी 2024 को कम से कम 18  वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष से कम होना चाहिए 

राजस्थान सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु में आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को छूट प्रदान की जाती है अधिक जानकारी के अभ्यर्थी भर्ती की विज्ञप्ति का अध्ययन अवश्य कर लेवे |

(b)Educational Qualification:मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से बीएससी (कृषि ) या बीएससी (कृषि -उद्यान ) ऑनर्स अथवा किसी मान्यता प्राप्त  10 +2  योजना में कृषि का साथ सीनियर माध्यमिक या पुरानी  योजना में कृषि के साथ उच्च माध्यमिक |

अभ्यर्थी को देवनागरी लिपि में कार्य करने का ज्ञान और राजस्थान संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए 

Salery & Allowances:

  • राजस्थान सरकार के सातवें वेतनमान के अनुसार पे मैट्रिक्स L-5 होगा तथा राज्य सरकार के नियमानुसार 2 साल का प्रविक्षा काल में नियत पारिश्रमिक दिया जायेगा |

Important Link

Post Name

RSSB Agriculture Supervisor-2023

Total Vacancy 430 
Starting Date for Apply 15 -07-2023
Last Date 13-08-2023 रात्रि 23 :59 मध्यरात्रि तक  
Date of Exam 21-10-2023   
Qualification विज्ञापन के अनुसार
Notification

Click Here

Official Website

Click Here

Apply Online

Click Here

 

Leave a Comment