PM Kisan Samman Yojna 14 वी किश्त का इंतजार खत्म कब आयेगी,जाने किश्त का स्टेटस

PM Kisan Samman Yojna 14 वी किश्त का इंतजार खत्म कब आयेगी,PM श्री नरेंद्र मोदी जारी करेंगे 27 जुलाई को, जाने लिस्ट में नाम और किश्त का स्टेटस।

देश के किसानो को उनके कल्याण और उन्नति के लिए अनेक योजनाए लांच करती रहती है इन योजनाओ के जरिये भारत सरकार किसानो को आर्थिक या किसी सामान के द्वारा फायदा पहुँचाती है किसानो को डायरेक्ट आर्थिक फायदा पहुंचाने के लिए इन्ही योजनाओ में से एक है- PM Kisan Samman Yojna इस योजना में केंद्र सरकार देश के सभी पात्र किसानो को प्रतिवर्ष 6000 प्रति 3 किश्तों में हर 4 महीनो में 2 हजार रूपये डायरेक्ट उनके खाते में ट्रांसफर करती है  सरकार DBT के जरिये सीधे किसानो के बैंक खाते में ट्रांसफर करती है ताकि बिचोलियो का सिस्टम ख़त्म हो। 

PM Kisan Samman Yojna 14 वी किश्त की घोषणा 

PM श्री नरेंद्र मोदी ने हल ही में किसान सम्मान योजना की 14 किश्त की राशि किसानो को डालने की घोषणा की है  यह राशि देशभर के 8 .5 करोड़ किसानो को 27 जुलाई को जारी करेंगे। सभी किसान अपने बैंक खाते चेक करते रहे ताकि  सभी सुनिश्चित कर सके की पैसे आये है की नहीं।

PM Kisan Samman Yojna जाने लिस्ट में किसान का नाम है या नहीं 

कई राज्यों में भू अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है इसके चलते कई किसान इस योजना में अयोग्य पाए गए है जिससे उनका नाम हटाया गया है। 13 वी किश्त  जारी करने में भी कई किसानो को नाम लिस्ट से हटाए गए थे। किसान https://pmkisan.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर लाभार्थी सूची में जाकर अपना नाम चेक कर सकते है 

PM Kisan Samman Yojna ई-केवाईसी कराना जरुरी 

पीएम किसान सम्मान योजना के लिए सरकार ने  सभी किसानो के लिए e -KYC कराना जरुरी कर दिया है अन्यथा किस्त की राशि नहीं मिलेगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए e -KYC की प्रक्रिया स्वयं के दवरा या ईमित्र सेंटर या  CSC सेंटर पर जाकर  पूरी करवा लेवे।

PM Kisan Samman Yojna का मोबाइल एप्लीकेशन लांच,एप्लीकेशन से करवा सकते है  e -KYC

किसानो की सुविधा के लिए सरकार ने मोबाइल एप्लीकेशन भी लांच कर दिया  है किसान नवीन किसान पंजीकरण,ई-केवाईसी,लाभार्थी सूचि,स्व-पंजीकृत किसान /सी इस सी किसानो की स्थिति, स्व-पंजीकृत किसानो का अद्यतनीकरण ,अपनी स्थति जाने, आधार के अनुसार नाम सुधारे, ऑनलाइन रिफंड,हेल्पडेस्क आदि का लाभ घर बैठे अपने  मोबाइल  से ले सकते  है। 

मोबाइल एप्लीकेशन से Face Authentication से करे e-KYC

किसानो को e -KYC के लिए फिंगरप्रिंट या otp की जरूरत पड़ती थी जिसके लिए किसान को ईमित्र सेंटर या नागरिक सुविधा केंद्र जाना पड़ता था लेकिन अब मोबाइल ऐप्प डाउनलोड कर घर बैठे e -KYC कर सकते है यह ऐप्प Face Authentication फीचर से युक्त है इसके लिए ऐप्प इनस्टॉल करके अपनी डिटेल जैसे आधार नंबर और मोबाइल नंबर से लॉगिन कर अपना फेस रजिस्टर करना होगा। 

-:Important Link:-

 

योजना का नाम 

PM Kisan Samman Yojna

अब तक जारी कुल किश्ते  13th किश्त
14 वी किश्त जारी होने की दिनांक 28-07 -2023
Official Website

Click Here

OTP base KYC

Click Here

अपनी स्थिति चेक करे 

Click Here

लाभार्थी सूची देखे

Click Here

आधार के अनुसार नाम सुधार करे

Click Here

Mobile App download करे 

Click Here

 

Leave a Comment