Post Name: RSSB Jr. Accountant and Tehsil Revenue Accountant Recruitment-2023

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार के पदों पर भर्ती हेतु समान पात्रता परीक्षा स्नातक स्तर 2022 में योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रपत्र में ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए  है समान पात्रता परीक्षा 2022 की पात्रता परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थी जो कनिष्ठ लेखाकार एवं राजस्व तहसील लेखाकार के पदों की योग्यता रखते हैं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं,

Total Posts:

Post Name NonTSP TSP Total
कनिष्ठ लेखाकार 4911 279 5190
राजस्व तहसील लेखाकार  170 28 198

 

आवेदन प्रक्रिया:

विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र लिए जाएंगे जिन्हें राज्य के निर्धारित ईमित्र किओस्क जन सुविधा केंद्र अथवा स्वयं के स्तर से एसएसओ पोर्टल के माध्यम से भरा जा सकता है |ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पूर्व सर्वप्रथम अभ्यर्थी विस्तृत विज्ञापन का अध्ययन आवश्यक रूप से कर लेवे | विस्तृत विज्ञापन की pdf नीचे important link में दी गई है इसके बाद अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करें |

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को नीचे दिए गए link Apply Online ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक को को क्लिक कर अथवा एसएसओ पोर्टल से लॉगिन पर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध recruitment-portal का चयन करना होगा |
  • Ongoing Recruitment Section के अंदर RSSB Jr. Accountant and Tehsil Revenue Accountant Recruitment-2023 का लिंक आएगा, जिस पर  क्लिक करने पर आवेदन फॉर्म पर आवेदन करना होगा यहां यह महत्वपूर्ण है कि अभ्यर्थी का वन टाइम रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है |
  • वन टाइम रजिस्ट्रेशन ना होने की स्थिति में अभ्यर्थी द्वारा वन टाइम रजिस्ट्रेशन किया जाना होगा तत्पश्चात भर्ती के लिए आवेदन करना होगा |
  • प्रथम बार वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने हेतु अभ्यर्थी के नाम जन्मतिथि, लिंग एवं आधार कार्ड /पैन कार्ड/ वोटर कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस / जनआधार कार्ड में से किसी एक आईडी प्रूफ के विवरणों एवं डॉक्यूमेंट अपलोड करने अनिवार्य होंगे |

वन टाइम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात OTR Profile प्रोफाइल में स्वयं के नाम, पिता के नाम, जन्मतिथि, लिंग का विवरण एवं आधार कार्ड /पैन कार्ड /वोटर कार्ड /ड्राइविंग लाइसेंस आईडी विवरण में किसी प्रकार का संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा |

RSSB Jr. Accountant and Tehsil Revenue Accountant Recruitment-2023 Examination Fee:

अभ्यर्थियों से एक बारी पंजीयन कराने के बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड एवं राज्य की अन्य सभी भर्ती संस्थाओं द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं में आवेदन करने पर बार-बार परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा | इस हेतु अभ्यर्थी को अपनी एसएसओ आईडी(SSO ID) द्वारा लोगिन करने के बाद वन टाइम रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर जाकर निम्नानुसार निर्धारित एक बार यह पंजीयन शुल्क जमा कराना होगा |

  • अनारक्षित अभ्यर्थी : ₹600
  • आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी: ₹400
  • दिव्यांगजन :₹400
  • Payment Mode:Online

Note: एक बारी पंजीयन शुल्क जमा करने के पश्चात विभाग द्वारा अलग से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा |

Eligibility Criteria:

(a)Age Criteria: आवेदक को आवेदन करने से पूर्व कम से कम आयु 21 की आयु प्राप्त किया होना चाहिए तथा आयु अधिकतम 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होना चाहए

नोट: राज्य सरकार ने अधिसूचना दिनांक 23.09.2022 के अनुसार अधिकतम आयु में निम्नानुसार छुट दी “जो व्यक्ति 31.12.2020 को आयु सीमा के भीतर था, उसे 31.12.2024 तक आयु सीमा के भीतर माना जाएगा

आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को राज्य सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाती है | आवेदक ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व भर्ती की विज्ञप्ति  अवश्य देख लेवे भर्ती की विज्ञप्ति देखने के लिए यहाँ देखे |

(b)Educational Qualification:

  • भारत में विधि द्वारा मान्यता प्राप्त  विश्वविद्यालयों में से शैक्षणिक संस्था की कोई डिग्री धारित किया हुआ होना चाहिए या सरकार द्वारा आयोग के परामर्श से मान्यता प्राप्त कोई समतुल्य योग्यता धारित किया हुआ होना चाहिए
  • लागत और संकर्म लेखाकार संस्थान कोलकाता की इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए |
  • भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्थान नई दिल्ली की इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की हुई होनी चाहिए |
  • इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग, भारत सरकार के अधीन DOEACC(NIELIT) द्वारा संचालित “O” या उच्चतर प्रमाण पत्र |
  • व्यवसायिक प्रशिक्षण स्कीम की राष्ट्रीय /राज्य परिषद के अधीन आयोजित Computer Operator And Programming Assistant (COPA)/ Data Preparation And Computer Software Certificate 
  • भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से यार सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से कंपनी विज्ञान /कंप्यूटर एप्लीकेशन /सूचना प्रौद्योगिकी में डिग्री/ डिप्लोमा |
  • सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी पॉलिटेक्निक संस्था से कंप्यूटर विज्ञान और इलेक्ट्रॉनिक / सूचना प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा |
  • वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा संचालित राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के नियंत्रण आधीन सूचना प्रौद्योगिकी में प्रमाणपत्र |
  • देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान |

Salery & Allowances:

  • राजस्थान सरकार के सातवें वेतनमान के अनुसार पे मैट्रिक्स L-10 होगा तथा राज्य सरकार के नियमानुसार 2 साल का प्रविक्षा काल में नियत पारिश्रमिक दिया जायेगा |

Important Link

Post Name

RSSB Jr. Accountant and Tehsil Revenue Accountant Recruitment-2023

Total Vacancy
  • Jr. Accountant-5190 
  • Tehsil Revenue Accountant- 198
Starting Date for Apply 27-06-2023
Last Date 26-07-2023
Qualification विज्ञापन के अनुसार
Notification

Click Here

Official Website

Click Here

Apply Online

Click Here

 

राजस्थान सफाई कर्मी भर्ती का आवेदन करने के लिए यहाँ Click Here करे

Leave a Comment