राजस्थान Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojna-2023(अनुप्रति योजना ) के द्वारा  फ्री में कोचिंग करने का मौका । जल्दी करे । योजना के बारे में जाने,कैसे करे रजिस्ट्रेशन  

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojna-2023 राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बजट घोषणा में अनेक कल्याणकारी योजनाए की घोषणा की है  घोषणाओ में मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना भी है आर्थिक रूप से कमजोर तथा अनुसूचित जाति  जनजाति के गरीब बच्चो को विभिना प्रोफेशनल कोर्सेस और प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी के लिए कोचिंग का सपना साकार करने के लिए ये योजना है  इस योजना के अंतर्गत बच्चो को कोचिंग की फीस सरकार देती है । मुख्यमंत्री ने इस योजना में लाभान्वितों की संख्या 15  हजार से बढाकर 30 हजार कर दी है । योजना से जुडी सम्पूर्ण जानकारी जैसे कब आवेदन करे ,आवेदन की शुरुआत  दिनांक, अंतिम दिनांक,आव्यश्यक दस्तावेज तथा योग्यता के लिए हमारी पोस्ट अंत तक पढ़े  ।

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojna-2023 के लिए पात्रता 

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना-2023 की पात्रता की शर्ते निम्नानुसार है :-

  • अभ्यर्थी राजस्थान का मूल निवासी हो ।
  •  इस योजना में लाभार्थियों का चयन कक्षा 10 और 12 के प्राप्तांको के अनुसार होगा ।
  • आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय 8 लाख से कम होनी चाहिए ।
  • अभ्यर्थी के माता पिता जो सरकारी नौकरी में है  पे मेट्रिक्स लेवल 11 वेतन प्राप्त करते है वे भी इस योजना के पात्र है ।
  • आवेदक SC /ST /OBC/विशेष पिछड़ा वर्ग तथा तथा सामान्य वर्ग के BPL परिवार  सदस्य  चाहिए ।
  • अभ्यर्थी  किसी प्रतियोगी का कोई चरण पास  कर लिया हो तथा कम्पटीशन की परीक्षा  पास कर सूचीबद्ध शिक्षण संस्थानों  प्रवेश ले लिया  हो ।

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojna-2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  1. अभ्यर्थी का जन आधार कार्ड
  2. आधार कार्ड
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. जाति  प्रमाण पत्र
  5. मूल निवास प्रमाण पत्र
  6. शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट या सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी
  7. प्रवेश परीक्षा पास करने या कोचिंग में एडमिशन लेने का प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी
  8. शपथ पत्र
  9. मोबाइल नंबर
  10. पासपोर्ट साइज फोटो

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojna-2023 के लिए चयन प्रक्रिया

राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का ऑनलाइन आवेदन लेने के बाद अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा । चयन उनकी कक्षा 10 या 12 में प्राप्त अंको के आधार पर किया जायेगा । कुल सीटों में से 50 % सीटे महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित है ।

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojna-2023 आवेदन प्रक्रिया 

मुखयमंंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में अप्लाई करने का स्टेप बाई  स्टेप तरीका निचे दिया गया है :-

  1. अभ्यर्थी के अप्लाई करने से पूर्व अपनी एसएसओ आईडी होना चाहिए
  2. एसएसओ आईडी नहीं होने की स्थति में सबसे पहले नई एसएसओ आईडी बना लेवे
  3. अभ्यर्थी एसएसओ आईडी से लॉगिन करने के बाद G2C application में जाकर SIMS एप्लीकेशन पर क्लिक करना है
  4. इसके बाद Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojna-2023 के लिंक पर जाकर क्लिक करना है 
  5. इसके बाद अभ्यर्थी को अपनी सम्पूर्ण जानकारी भरनी है
  6. अभ्यर्थी अपने आवश्यक दस्तावेज की स्कैन कॉपी रखे तथा उनको अपलोड भी करे
  7. अभ्यर्थी अपने एग्जाम या कोचिंग संस्थान का भी  चयन करे तथा उसके आवश्यक दस्तावेज अपलोड करे

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojna-2023 वैकंसी के अनुसार सीटों की संख्या 

मुखयमंंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में सीटों का आवंटन प्रतियोगी परीक्षा के अनुसार निचे दिए अनुसार किया गया है:-

क्र सं  प्रतियोगी परीक्षा का नाम  कुल सीट 
1 IAS  600 
2 RAS  1500 
3 राजस्थान SI और समकक्ष  2400 
4 कांस्टेबल परीक्षा  2400 
5 पटवारी ,LDC और समकक्ष  3600 
6 CLAT एग्जाम  2100 
7 Engineering/Medical exam 1200
8 REET exa, 4500
9 CAFC 300
10  CSEET 300
11  CMFAC 300
Total 30000

 

Important Link

योजना का नाम

मुखयमंंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना

Starting Date for Apply 10  जुलाई 2023
Last Date
Official Website

Click Here

Apply Online

Click Here

 

राजस्थान मुख्यमंत्री जनसम्मान वीडियो प्रतियोगिता के बारे में जानकारी, प्रतियोगिता में भाग लेने के नियम के लिए क्लिक करे 

Rajasthan PTET-2023 Counsellingकी अधिक जानकारी के क्लिक करे 

Leave a Comment