Rajasthan Jansamman Video contest

Rajasthan Jansamman Video contest(जनसम्मान वीडियो प्रतियोगिता) के द्वारा 1 लाख तक जीतने का मौका | योजना के बारे में जाने,कैसे करे रजिस्ट्रेशन  

राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने लोगो के कल्याण के लिए अनेक घोषणाएं की है इन्ही योजनाओं में राजस्थान जन सम्मान वीडियो प्रतियोगिता की श्री गहलोत सर ने अभी हाल  ही में घोषणा की है यह योजना राजस्थान सरकार की योजनाओ के बारे में ज्यादा से जायदा प्रचार प्रसार करने के उद्देश्य से जनसम्मान वीडियो प्रतियोगिता की घोषणा की है | लोगो को और लोगो के द्वारा ही योजना का प्रचार करना है | इस योजना के द्वारा राज्य के कोई भी नागरिक घर बैठे लाखो के इनाम जीत सकता है योजना का रजिस्ट्रेशन कैसे करे,योजना  में भाग लेने की योग्यता आदि के बारे में जानने के लिए विस्तार से पढ़े |

Rajasthan Jansamman Video contest के बारे में 

राजस्थान के प्रत्येक नागरिको तक सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी पहुंचाने के उद्देश्य से राजस्थान में वर्तमान में चल रही सरकारी योजनाओं पर जानकारीपूर्ण वीडियो बना करके उसको पोस्ट करना है ताकि लोगो को योजना के बारे में अधिक से अधिक जानकारी मिल सके तथा उन्हें जागरूक कर सके और उनका लाभ उठा सके |

Rajasthan Jansamman Video contest में भाग लेने की  पात्रता 

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सरकार ने कुछ पात्रता राखी है जो की निचे दी गई है:-

  • इस योजना में भाग लेने के लिए आवेदक की आयु 13 वर्ष से अधिक होनी चाहिए |
  • सिर्फ राजस्थान के निवासी ही इस योजना में भाग लेने के लिए पात्र है |
  • प्रतियोगी के पास जनाधार कार्ड होना चाहिए
  • प्रतियोगी के पास जो वीडियो अपलोड किया है वो ओरिजिनल होना चाहिए |

Rajasthan Jansamman Video contest में भाग लेने के नियम 

प्रतियोगिता में भाग लेने किए कुछ नियम है उनके अनुसार प्रतियोगी को काम करना होगा जो की निम्न है :-

  • प्रतिभागी द्वारा बनाया गया वीडियो कंटेंट राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के बारे में सूचित करने या उनके ऊपर फोकस हो तभी वैलिड होगा |  वीडियो पूरी तरह से सरकार की योजनाओं पर आधारित होना चाहिए अन्यथा वीडियो अयोग्य घोषित कर दिए जायेंगे |
  • वीडियो 30 से 120 सेकंड से अधिक बड़ा नहीं हो |
  • प्रतियोगी #JanSammaJaiRajasthan टैग का उपयोग अवश्य करे |
  • वीडियो को सोशल मीडिया साइट्स जैसे ट्विटर ,फेसबुक यूट्यूब इंस्टाग्राम में से कम से कम दो पर पोस्ट करना है
  • अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बार बार पोस्ट करके हैशटैग को स्पैम करने पर प्रतियोगी अयोग्य घोषित हो जायेगा |
  • वीडियो में रचनात्मकता  का प्रयोग करे लेकिन शब्दों,ऑडिओ या द्रश्य में अपवित्रता का प्रयोग न करे |
  • विजेताओं पर  स्क्रीनिंग कमेटी का निर्णय अंतिम और फाइनल होगा |

Rajasthan Jansamman Video contest में भाग लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

राजस्थान जान सम्मान प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी को जान आधार कार्ड होना आवश्यक है | जान आधार कार्ड नंबर और कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे 

पुरुस्कार 

Rajasthan Jansamman Video contest prize

Important Link

योजना का नाम 

Rajasthan Jansamman Video contest

Starting Date for Apply 07 जुलाई 2023
Last Date 06 अगस्त, 2023 तक (31 दिवस)  
Date of Exam 21-10-2023   
Official Website

Click Here

Apply Online

Click Here

राजस्थान RSMSSB  कंप्यूटर भर्ती -2023 के लिए क्लिक करे

Leave a Comment