Post Name: Rajasthan BSTC 2023 ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी
Rajasthan BSTC 2023 Form राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य /संस्कृत ) प्रवेश परीक्षा 2023 के ऑनलाइन आवेदन स्टार्ट हो गए है Rajasthan BSTC 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 जुलाई से शुरू हो गए है। जो आवेदक 12वी बोर्ड के परिणाम जारी होने के बाद अब BSTC फॉर्म का इंतजार कर रहे है वो बिना लास्ट डेट का इंतजार किये आवेदन फॉर्म भरे ।
राजस्थान BSTC कोर्स को अब D.El.Ed के नाम से जाना जाता है। 2 वर्षीय D.El.Ed कोर्स में एडमिशन लेने के लिए D.El.Ed परीक्षा पास करना जरुरी होता है।राजस्थान में संचालित शिक्षक प्रक्षिशण संस्थानों में प्रवेश लेने के लिए अभ्यर्थियों को D.El.Ed की परीक्षा पास करनी जरुरी है D.El.Ed परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर ही आवेदक को कॉलेजो का अलॉटमेंट होता है।मेरिट के आधार पर ही कॉलेज में सीटों का आवंटन होगा। D.El.Ed फॉर्म का विस्तृत विज्ञापन, अप्लाई करने की Start Date, Last Date, कितनी सीटे है, एग्जाम फीस, exam Date, Result तथा आवेदन करने की प्रक्रिया को जानने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़े।
Rajasthan BSTC 2023 Form
D.El.Edकी परीक्षा करवाने का दायित्व पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर को सौंपा गया है। 2 वर्षीय डिप्लोमा D.El.Ed में प्रवेस के लिए अभ्यार्थी का चयन प्री D.El.Ed परीक्षा के आधार पर होगा। इसमें 372 D.El.Ed कॉलेजो के करीब 25000 सीटों पर अभ्यर्थियों को प्रवेश मिलेगा।
name of exam: | Pre D.El.Ed Examination 2023 |
---|---|
Apply Type | Online |
exam type | Entrance exam |
Total seat | 25000 |
Examination Type | Offline |
Notification Date | 7 जुलाई 2023 |
Rajasthan BSTC 2023 Form एप्लीकेशन फीस
- डीएलएड(सामान्य ) अथवा डीएलएड(संस्कृत )में से एक पाठ्यक्रम के लिए :-450 रुपये
- डीएलएड(सामान्य ) और डीएलएड(संस्कृत ) दोनों पाठ्यक्रमों के लिए :-500 रूपये
Rajasthan BSTC 2023 आवेदन प्रक्रिया:
अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा निर्धारित एमित्र कीओस्क,जन सेवा केंद्र अथवा स्वयं के स्तर से आवेदन कर सकते है आवेदन करने के लिए बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट panjiyakpredeled.in पर किया जा सकता है भुगतान करने के लिए डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग से किया जा सकता है |आवेदक सफलता पूर्वक भुगतान होने के बाद आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी प्रिंट करके रख लेवे |
आवेदन पत्र ऑनलाइन ही भरे जायेंगे कोई भी आवेदन कार्यालय को ऑफलाइन नहीं भेजे |
Rajasthan BSTC 2023 Form Eligibility Criteria
(a)Age Criteria: आवेदक 01 जुलाई 2023 को 28 वर्ष से से अधिक नहीं होना चाहिए।
नोट :विधवा ,तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिलाओ के लिए कोई आयु सीमा नहीं है |
आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को राज्य सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाती है | आवेदक ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व भर्ती की विज्ञप्ति अवश्य देख लेवे भर्ती की विज्ञप्ति देखने के लिए यहाँ देखे |
(b ) एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
इसके लिए शेक्षणिक योग्यता 12 पास रखी गयी है। जिनका 12 कक्षा का परिणाम नहीं आया वह भी आवेदन कर सकते है। लकिन कॉउंसलिंग के समय तक आवेदक को पात्रता हासिल करनी होगी।
Rajasthan BSTC 2023 Form परीक्षा में न्यूनतम प्रतिशत
- सामान्य वर्ग 50%
- ST/SC 45%
- OBC(अति पिछड़ा वर्ग ,MBC, EWS) 45%
- दिव्यांग 45 %
- सामान्य वर्ग विधवा ,परित्यक्ता,तलाकशुदा महिला 45 %
Rajasthan BSTC 2023 Form के लिए आवश्यक दस्तावेज
- 12 वी की मार्कशीट
- जाति प्रमाणपत्र
- दाहिने अंगूठे का निशान
- नवीनतम फोटो
- तलाकशुदा, विधवा, भूतपूर्व सैनिक आदि के लिये प्रासंगिक प्रमाण पत्र।
Important Link
Post Name |
Rajasthan BSTC 2023 |
Total Seats | 25000 |
Starting Date for Apply online | 10-07-2023 |
Last Date to submit form | 30-07-2023 |
Last Date to pay exam fees | 30-07-2023 |
Admit Card Download |
Click Here |
Notification |
Click Here |
Official Website |
Click Here |
Apply Online |
Click Here |