Rajasthan Constable Bharti 2023

Post Name: Rajasthan Constable Bharti 2023

Rajasthan Constable Bharti 2023 राजस्थान पुलिस कास्टेबल भर्ती 2023 का  ओफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के 3578 पदों पर स्वीकृति प्रदान दे दी गई है राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के अंतर्गत पहले फिजिकल टेस्ट आयोजित किया जाएगा उसके बाद लिखित परीक्षा होगी राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए सीईटी वाले अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं इस भर्ती में सीईटी के 15 गुना अभ्यर्थियों को फिजिकल के लिए बुलाया जाएगा

Rajasthan Constable Bharti 2023 Total Post: 3578

Rajasthan Constable Bharti 2023 आवेदन प्रक्रिया

अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र  ईमित्र किओस्क /जन सुविधा केंद्र  के माध्यम से भरा जा सकता है |ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पूर्व सर्वप्रथम अभ्यर्थी विस्तृत विज्ञापन का अध्ययन आवश्यक रूप से कर लेवे | विस्तृत विज्ञापन की pdf नीचे important link में दी गई है इसके बाद अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करें |

Rajasthan Poolice Constable Bharti 2023 Eligibility Criteria:

(a)Age Criteria:

कांस्टेबल (जनरल/इंटेलिजेंस/बैंड/पुलिस दूर संचार/घुड़सवार/श्वानदल )आवेदकों के लिए

पुरुष अभ्यर्थी 

  • (सामान्य) के लिए जन्म दिनांक 01-01-2006 से 02-01-2000 तक होनी चाहिए 
  • EWS/SC/ST/BC/MBC के जन्म दिनांक 01-01-2006 से 02-01-1995 तक होनी चाहिए 
  • राज्य सरकार के कर्मचारी एवं मृत पुलिस अधिकारियो /कर्मचारियों के आश्रित के लिए जन्म दिनांक 01-01-2006 से 02-01-1997 तक होनी चाहिए 
  • भूतपूर्व सेनिक के लिए जन्म दिनांक 01-01-2006 से 02-01-1981 तक होनी चाहिए 

महिला अभ्यर्थी 

  • (सामान्य) लिए जन्म दिनांक 01-01-2006 से 02-01-1995 तक होनी चाहिए
  • EWS/SC/ST/BC/MBC के जन्म दिनांक 01-01-2006 से 02-01-1990 तक होनी चाहिए 
  • राज्य सरकार के कर्मचारी एवं मृत पुलिस अधिकारियो /कर्मचारियों के आश्रित के लिए जन्म दिनांक 01-01-2006 से 02-01-1992 तक होनी चाहिए 
  • भूतपूर्व सेनिक के लिए जन्म दिनांक 01-01-2006 से 02-01-1981 तक होनी चाहिए 

 कांस्टेबल (ड्राईवर)

पुरुष अभ्यर्थियों (सामान्य) लिए जन्म दिनांक 01-01-2006 से 02-01-1997 तक होनी चाहिए 

महिला अभ्यर्थियों (सामान्य) लिए जन्म दिनांक 01-01-2006 से 02-01-1992 तक होनी चाहिए

(b)Educational Qualification

जिला पुलिस /इंटेलिजेंस: मान्यता प्राप्त स्कूल /शिक्षा बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी या 12 वीकक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण

पुलिस दूरसंचार : मान्यता प्राप्त स्कूल /शिक्षा बोर्ड से भोतिकी विज्ञानं और गणित /कंप्यूटर के साथ विज्ञानं विषय में सीनियर सेकेंडरी या 12 वीकक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण 

कांस्टेबल ड्राईवर पद की पात्रता हेतु आवेदक के पास विज्ञप्ति जारी होने की दिनांक से एक वर्ष पूर्व का बना हुआ स्थाई वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है |

(c) शारीरिक मापदंड 

(i)हाइट 

  • पुरुष अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम उचाई 168  सेमी तथा महिला अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम उचाई 152 सेमी होनी चाहिए

(ii) वजन (केवल महिला अभ्यर्थी के लिए)

महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम  वजन 47.5 kg होना चाहिए

(iii) सीना(केवल पुरुष अभ्यर्थी के लिए)

न्यूनतम सीना बिना फुलाए 81 सेमी, फुलाने पर 86(सीने का फुलाव कम से कम 5 सेमी)

अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिसियल नोटिस चेक करते रहे |

Rajasthan Police Constable Bharti 2023 Examination Fee

अभ्यर्थियों से एक बारी पंजीयन कराने के बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड एवं राज्य की अन्य सभी भर्ती संस्थाओं द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं में आवेदन करने पर बार-बार परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा | इस हेतु अभ्यर्थी को अपनी एसएसओ आईडी(SSO ID) द्वारा लोगिन करने के बाद वन टाइम रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर जाकर निम्नानुसार निर्धारित एक बार यह पंजीयन शुल्क जमा कराना होगा |

  • For General /obc(Creamy Layer)/Other State:600 रूपये
  • SC/ST/OBC (Non Creamy Layer)/EWS :400 रूपये
  • Payment Mode:Online

Salery & Allowances:

  • राजस्थान सरकार के सातवें वेतनमान के अनुसार फिक्स वेतन 14600/- देय होगा तथा राज्य सरकार के नियमानुसार 2 साल का प्रविक्षा काल में नियत पारिश्रमिक दिया जायेगा |

Important Link

Post Name

Rajasthan Police Constable Bharti 2023

Total Vacancy

3578

Starting Date for Apply 07-08-2023
Last Date 27-08-2023 रात्रि 23 :59 मध्यरात्रि तक  
 Exam Date  Will available soon
Qualification विज्ञापन के अनुसार
Notification

Click Here

Official Website

Click Here

Apply Online

Apply Online Here

 

Rajasthan High Court Stenographer Recruitment-2023

Rajasthan Pashu Parichar Bharti 2023

Leave a Comment