Farm Pond Nirman Karyakram-2023

Farm Pond Nirman Karyakram खेत तलाई निर्माण कार्यक्रम 

Farm Pond Nirman Karyakram(खेत तलाई ) इस योजना का प्रारम्भ 01 अप्रैल 2020 से प्रारम्भ हुयी है। Farm Pond Nirman Karyakram इस कार्यक्रम में वित्त-पोषित अनुदान केंद्र व राज्य सरकार दोनों की रहती है। इस योजना का प्रकार व्यक्तिगत होता है। इस योजना का संचालन सयुंक्त निदेशक होता है।इस योजना में राज्य सरकार 40%व केंद्र सरकार 60%वित्त-पोषित अनुदान का योगदान करती है। 

Farm Pond Nirman Karyakram-खेत तलाई निर्माण कार्यक्रम के लिए पात्रता 

कृषक के नाम पर कम से काम आधा हेक्टेयर (0.3 है.)  कृषि योग्य जोत भूमि का स्वामित्व होना आवश्यक है।

Farm Pond Nirman Karyakram-फार्म पोंड निर्माण कार्यक्रम का आवेदन कैसे करे 

Farm Pond Nirman Karyakram(खेत तलाई )आवेदक अपना आवेदन नजदीकी  ई-मित्र पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरवा सकता है। Farm Pond Nirman Karyakram(खेत तलाई )का आवेदन निःशुल्क है।

Farm Pond Nirman Karyakram-फार्म पोंड निर्माण कार्यक्रम के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  1. आधार कार्ड की फोटोकॉपी
  2. बैंक की पासबुक/ चैक की कॉपी
  3. पासपोर्ट साइज फोटो
  4. जमाबन्दी
  5. जनाधार कार्ड
  6. खेत का नक्शा
  7. स्थायी प्रमाण पत्र
  8. मोबाइल नंबर

 

Farm Pond Nirman Karyakram-सरकार द्वारा लाभ 

किसानो के कल्याण के लिए राज्य  सरकार द्वारा Farm Pond Nirman Karyakram(खेत तलाई ) की योजना को सुरु किया गया है। किसान अपने खेत में पोंड बनवाकर बरसात का पानी को सुरक्षित रख सकेंगे। जरुरत पड़ने पर इसका पानी सिचाई के लिए उपयोग किया जा सकेगा।किसान इस बरसात के पानी को लम्बे समय तक सहेजा जाता है। इस कार्यक्रम से किसानो को सिचाई करने के लिए पानी के संकट से नहीं जूझना होगा।

सरकार द्वारा  arm Pond Nirmanखेत तलाई पर लागत या 60 %अधिकतम 63000/-रुपये तथा प्लास्टिक  लाइनिंग फार्म पोंड निर्माण पर कुल अनुदान का 60% या अधिकतम राशि 90000/-रूपये जो भी कम हो देय होगा। लाभार्थियों को दी जाने वाली राशि उनके बैंक खाते में सीधे जमा की जाएगी। सरकार द्वारा सिचाई के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए ये Farm Pond Nirman Karyakram(खेत तलाई )योजनाए किसानो को दे रही है। जिससे कृषक ज्यादा से ज्यादा खेत जोतेगा। और उनके जीवन स्तर में भी सुधार आएगा।

Farm Pond Nirman Karyakram-मुख्य उद्देश्ये 

  1. किस्सनो की आय दोगुनी होगी
  2. फसल उपजाऊ होगी
  3. सूखे से निपटना
  4. जीवन स्तर में भी सुधार
  5. किसानो को पानी के संकट से नहीं जूझना होगा।
  6. बरसात के पानी को लम्बे समय तक सहेजना
  7. रोजगार के नए अवसर पैदा करना

Important Link

योजना का नाम
Farm Pond Nirman Karyakram
राज्य   राजस्थान 
लाभार्थी राज्य के किसान
Notification

Click Here

Official Website

Click Here

Apply Online

Click Here

 

RSMSSB Computer Recruitment-2023 पर ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए यहाँ क्लिक करे 

Rajasthan BSTC 2023 online apply click kare

RSSB Agriculture Supervisor-2023

Leave a Comment