PradhanMantri Awas Yojana-PMAY

PradhanMantri Awas Yojana-PMAY आवास योजना ऑनलाइन करे,किसको,केसे मिलेगा घर,योजना का स्टेटस और सम्पूर्ण जानकारी जाने 

PradhanMantri Awas Yojana-PMAYइस योजना का शुभारम्भ 25 जून 2015 को हुआ  आवास योजना भारत में गरीब लोगो के लिए सरकार ने यह योजना लोंच की है इस योजना की शुरुआत भारत में आवास योजना की शुरुआत की गयी थी यह योजना ग्रामीण क्षेत्रो में रहने वाले गरीब लोगो के लिए आवास की सुविधा प्रदान करने के लिए की गयी है ताकि लोगो को किराया का मकान ना लेना पड़े ताकि वे एक खुशहाल जीवन यापन कर सके  PradhanMantri Awas Yojana-PMAYआवास योजना में मकान की व्यवस्था उन गरीब लोगो के लिए की जाती है जिनके पास रहने के लिए मकान नही है

इस योजना का मकसद यही है कि भारत के सभी गरीब परिवारों को रहने के लिए घर की व्यवस्था की जाये इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने 2005 में शुरू किया गया 2024 तक इस योजना का मुख्य उद्येश्य शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग , निम्न आय वर्ग और माध्यम आय वर्ग को कम कीमत पर घर मुहेया करवाना है इस योजना ने देश के करोडो लोगो के जीवन में मत्वपूर्ण बदलाव लाये है PMAY आवास योजना ऑनलाइन करे,किसको,केसे मिलेगा घर,योजना का स्टेटस और सम्पूर्ण जानकारी जानने के लिय वेबसाईट के अंत तक अवश्य जाये ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अधिकारिक वेबसाईट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

PradhanMantri Awas Yojana-PMAY सरकार का लक्ष्य 

भारत के सभी गरीब परिवारों को रहने के लिए घर की व्यवस्था की जाये सबके लिए पक्का घर प्रदान करके आवास की सुविधा प्रधान करना

ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रो में गरीबी रेखा से निचे लोगो को आवास देकर उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार करेगा ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रो सुनिचित आवास देकर उनके जीवन को बेहतर अच्छा बनाया जाये

PradhanMantri Awas Yojana-PMAY आवास योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज 

PradhanMantri Awas Yojana-PMAY आवास योजना निम्न दस्तावेज की आवश्यकता होगी;-

  1. अधार कार्ड
  2. जनाधार कार्ड
  3. बैंक पासबुक
  4. नरेगा जोबकार्ड
  5. मोबाइल नंबर
  6. आय प्रमाण पत्र
  7. समक्ष प्राधिकारी से NOC
  8. सम्पति मूल्याकन आय प्रमाण पत्र
  9. एड्रेस प्रूफ जेसे वोटर आईडी, आधार कार्ड , राशन कार्ड इत्यादि
  10. शपथ पत्र जिसमे आपका या आपके परिवार का कोई घर नही हो

PradhanMantri Awas Yojana-PMAY आवास योजना के लिए पात्रता 

PradhanMantri Awas Yojana-PMAY आवास योजना निम्न पात्रता मापदंड हो सकता है ;-

  • आवेदक 18 साल से ऊपर होना चाहिए
  • आय निर्धारित सीमा के अंतर्गत होनी चाहिए
  • आवेदक पहले किसी आवासीय योजना का लाभ नही लिया हो
  • पहले कोई घर नही हो आवेदक के पास ,प्राथमिकता उसी को दी जाएगी
  • आवेदक शिक्षित होना अनिवार्य नहीं है

परिवार की पात्रता निम्न मापदंड न होने पर ही मान्य होगी ;-

  • तिपहिया / चौपहिया वाहन कृषि उपकरण  /मछली नाव होने पर
  •  किसान क्रेडिट कार्ड
  • सरकारी कर्मचारी
  • परिवार के गेर कृषि उद्यमों का सरकार के साथ पंजीकृत होने पर
  • आय 10000 रूपये से अधिक होने पर
  • इनकम टेक्स देने पर
  • व्यावसायिक कर देने पर
  • रेफ्रिजरेटर होने पर
  • लैंड लाइन फ़ोन होने पर
  • 2.5 एकड़ या सिचित भूमि के साथ सिंचित उपकरण होने पर
  • 5 एकड़ या अधिक सिचित भूमि के मालिक के  साथ दो या अधिक मोषमी फसल होने पर
  • किसी अन्य आवास योजना से पहले में लाभान्वित होने पर

 

Important Link

योजना का नाम

PradhanMantri Awas Yojana-PMAY

जारीकर्ता  केंद्र सरकार 
उधेश्य  गरीब परिवारों को पक्के मकान प्रदान करना 
योजना का शुभारम्भ  25 जून 2015 
विभाग का नाम  भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय 
Notification

Click Here

Official Website

Click Here

 

Rajasthan Housing Board recruitment-2023

 

 

Leave a Comment