MukhyaMantri Digital Seva Yojana-2023

MukhyaMantri Digital Seva Yojana-2023 मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना लाभार्थी को जल्दी ही मिलेगा स्मार्ट फोन अभी देखे कब मिलने वाला है 

MukhyaMantri Digital Seva Yojana-2023 मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना के अंतर्गत इस योजना की शुरुआत चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को स्मार्ट फ़ोन मय इन्टरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाने हेतु की गयी। राज्य सरकार द्वारा पहले चरण में लगभग 40 लाख लाभार्थी को स्मार्ट फोन युक्त इन्टरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाए जायेंगे।

Note: मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना को ही ” इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना”कहा जाता है दोनों एक ही है 

MukhyaMantri Digital Seva Yojana-2023इस योजना के पहले चरण में बहन बेटियों ‘राखी’ जेसे पावन पर्व से चिरंजीवी परिवारों की सरकारी विद्यालयों में 9 वी से 12 वी कक्षा में अध्ययनरत छात्राओ, सरकारी उच्च शिक्षण सस्थाओ में अध्ययनरत छात्राओ तथा विधवा या एकल नारी पेंशन प्राप्त कर रही महिलाओ को इस योजना के अन्तरगत स्मार्ट फ़ोन उपलब्ध करवाने की घोषणा की गयी थी। मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना के अंतर्गत इस योजना की शुरुआत वितरण अगस्त माह में 10 अगस्त से की जाएगी ।अधिक जानकारी के लिए वेब साईट के अंत तक जाये तथा अधिकारिक वेबसाइट को अवश्य देखे ।

MukhyaMantri Digital Seva Yojana-2023 मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना लाभार्थी की पात्रता 

राज्य सरकार द्वारा पहले चरण में लगभग 40 लाख लाभार्थी को स्मार्ट फोन युक्त इन्टरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाए जायेंगे ।

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना के लिए लाभार्थी की पात्रता निम्न प्रकार है ;-
  • विधवा या एकल नारी पेंशन प्राप्तकर्ता।
  • 9 वी से 12 वी कक्षा में अध्ययनरत छात्राओ।
  • उच्च शिक्षण सस्थाओ ( महाविध्यालायो )में  अध्ययनरत छात्राओ।
  • महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी के तहत 100 दिन का कार्य दिवस पूर्ण करने वाले परिवार की महिला मुखिया (2022-2023 )।
  • इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी के तहत 50 दिन का कार्य दिवस पूर्ण करने वाले परिवार की महिला मुखिया (2022-2023 )।
  • ITI तकनिकी शिक्षा तथा पोलिटेक्निक शिक्षा में  अध्ययनरत छात्राओ।

जिनकी उम्र 18 साल से कम है वो अपने साथ परिवार के जन आधार मुखिया का आधार कार्ड तथा खुद जन आधार मुखिया का होना आवश्यक है । लाभार्थी खुद की पात्रता से सम्बंधित शिकायत के लिए 181 पर कॉल करके दर्ज करवाई जा सकती है। लाभार्थी की सूचि जिले वार, ब्लाक वार ग्रामपंचायत वार वार्ड वार Doit&C द्वारा उपलब्ध करवाई जावेगी।

MukhyaMantri Digital Seva Yojana-2023 मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना की सामान्य जानकारी

  • शिविरों का समय प्रात: 10 बजे से साय 06 बजे तक रहेगा।
  • शिविर प्रति सप्ताह 6 दिन ( सोमवार से शनिवार ) आयोजित होंगे।
  • सभी लाभार्थियों को जन आधार e – वोलेट डाउनलोड करना होगा।
  • DBT से लाभार्थियो को 6800 रूपये (6125 रूपये स्मार्ट फोन के तथा 675 रूपये में 9 माह के इन्टरनेट डाटा के )।
  • DBT से ऊपर की राशी का भुगतान कर अधिक राशी का स्मार्ट फोन खरीदने के लिए स्वतंत्र है।
  • लाभार्थी को उचित दर पर स्मार्ट फोन तथा सिम उपलब्ध कराने हेतु TRAI  से अधिकृत JIO , एयरटेल ,वोडाफोन बीएसएनएल कम्पनी से ही सिम उपलब्ध कराई जाएगी।

राज्य में कुल 434 शिविर लगाये जायेंगे जिनमे से जिला मुख्यालय स्तर पर कुल 82 शिविर लगाये जायेंगे जिनमे से हर जिला मुख्यालय स्तर पर 2 से 6 शिविर लगाये जायेंगे था ब्लाक स्तर पर 352 शिविर लगाये जायेंगे जिनमे से हर ब्लोक स्तर पर 1 शिविर लगेगा ।

MukhyaMantri Digital Seva Yojana-2023 मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना MDSY योजना में स्मार्ट फोन की रिचार्ज प्लान 

  • चालू वितीय वर्ष में केवल 675 रूपये में 9 माह के इन्टरनेट डाटा 31 मार्च 2024 तक रहेगा।
  • आगामी वर्ष 01 अप्रेल 2024 से 2 वर्ष के लिए 900 रूपये प्रति वर्ष DBT द्वारा राशी का हस्तांतरित किया जायेगा।

    SSC SI Recruitment-2023

AGNIVEER VAYU Intake 01/2024 कैसे करे ऑनलाइन आवेदन,मिलेगी 30000 सैलेरी और पेंशन 

Rajasthan Housing Board recruitment-2023

RSSB Agriculture Supervisor-2023

 

 

 

Leave a Comment