PradhanMantri Kaushal Vikas Yojana

PradhanMantri Kaushal Vikas Yojana प्रधानमंत्री कोशल विकास योजना

PradhanMantri Kaushal Vikas Yojana इस योजना का शुभारम्भ केंद्र सरकार द्वारा की गयी है प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस कोशल विकाश योजना को लोंच वर्ष 2015 में  15 जुलाई 2015 को विश्व युवा कोशल दिवस पर किया गया 1.25 करोड़ से अधिक युवाओ को  इसका लाभ मिल चूका है। इस योजना का मुख्य उद्येश युवाओ को प्रशिक्षित उनकी योग्यता के आधार पर किया जायेगा उम्मीदवार जो 10 वी और 12 वी तक पढ़ा हो तथा आगे की पढाई नही कर पाया हो या आर्थिक रूप से गरीब परिवारों के बच्चो को 5 साल तक प्रशिक्षको को परिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण केंद्र हर राज्य में केंद्र सरकार द्वारा खोले गये है सुचारू रूप से चलाने के लिए केन्द्रों का निरिक्षण राज्य सरकार द्वारा किया जायेगा। प्राइवेट सेक्टरो में उनके स्किल के आधार पर बेरोजगार छात्रों को रोजगार दिया जायेगा। इस कोशल विकाश योजना के अंतर्गत विभिन प्रकार के कोर्सेस जैसे निर्माण कोर्स , इलेक्ट्रॉनिक कोर्स ,बैंकिंग कोर्स , फाइनेंस कोर्स , मोटर वाहन कोर्स ,कृषि कोर्स , सिक्योरिटी कोर्स , आईटी कोर्स  रबर कोर्स,फ़ूड प्रोसेसिंग कोर्स , लाइफ साइंस कोर्स भू रूप व्यवस्था इत्यादि प्रकार के कोर्सेस करवये जाते है ताकि युवाओ को कही भी प्राइवेट सेक्टर में रोजगार मिल सके। आवेदक अधिक जानकारी जेसे आवश्यक दस्तावेज, योजना के लिए पात्रता,योजना के तहत विभिन प्रकार के कोर्सेस, योजना का उद्येश्य ,योजना का इम्पोर्टेन्ट लिंक इत्यादी जानने के लिए वेबसाईट के अंत तक जाये। और अधिक जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट को अवश्य देखे।

PradhanMantri Kaushal Vikas Yojana 2023 प्रधानमंत्री कोशल विकास योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • वोटर ID
  • बैंक का खाता संख्या।
  • आधार कार्ड।
  • मोबाइल नंबर।
  • पहचान पत्र।
  • पासपोर्ट फोटो।
  • स्कूल के प्रमाण पत्र इत्यादि।

PradhanMantri Kaushal Vikas Yojana 2023 प्रधानमंत्री कोशल विकास योजना के लिए पात्रता 

  • उम्मीदवार भारत का नागरिक हो।
  • आवेदक का कॉलेज या स्कूल ड्राप होना चाहिय।
  • हिंदी व अंग्रेजी का नोलेज होना आवश्यक है।
  • उम्मीदवार के पास आय का कोई साधन नही हो।
  • आर्थिक रूप से गरीब परिवार के बच्चो को।

PradhanMantri Kaushal Vikas Yojana प्रधानमंत्री कोशल विकास योजना में आने वाले कोर्सेज 

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतरगत विभिन प्रकार के कोर्स करवाए जाते है जो निम्न निचे दिया गया है।

  • निर्माण कोर्स।
  • फ़ूड प्रोसेसिंग।
  • भू रूप व्यवस्था।
  • ग्रीन जॉब।
  • फनीर्चर।
  • फिटिंग कोर्स।
  • आयरन या स्टील कोर्स।
  • जेम्स ज्वेलर्स।
  • टूरिज्म।
  • लोजिस्टिक कोर्स
  • पावर इंडस्ट्री
  • होस्पेलिटी कोर्स
  • IT कोर्स
  • लिठेर कोर्स
  • स्वास्थ्य संबधित देखबाल
  • सुन्दरता तथा वेलनेस
  • इलेक्ट्रॉनिक
  • बीमा तथा फाइनेंस
  • परिधान कोर्स
  • मोटर वाहन
  • कृषि
  • सिक्योरिटी कोर्स
  • स्किल कॉउस्लिंग फॉर प्रश्न
  • लाइफ साइंस
  • माइनिंग कोर्स
  • ऐनटरटेनमेंट  मिडिया
  • रबर कोर्स
  • रिटेल
  • प्लंबिंग कोर्स

PradhanMantri Kaushal Vikas Yojana प्रधानमंत्री कोशल विकास योजना का उद्येश्य 

ऐसे बेरोजगार जो अपनी पढाई 10 वी 12 वी के बाद बीच में ही छोड़ दी हो उनको इस योजना के द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस योजना का सञ्चालन NSDC राष्ट्रीय कोशल विकास निगम द्वारा किया जाता है. इसके लिए सरकार ने कोशाल विकास व उद्यमिता मंत्रालय बनाया गया है।  इस प्रशिक्षण में युवक को  इनाम का प्रावधान किया गया है इनाम की राशी लगभग 8000 रूपये है सरकार का मुख्य उद्येश पडे लिखे युवको को रोजगार उपलब्ध कराना है।  जिससे देश में बेरोजगारी कम होगी युवको को उनकी योग्यता के अनुसार काम मिलेगा। विभिन प्रकार के 40 क्षेत्रो में ट्रेनिंग दी जाएगी जिससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

PradhanMantri Kaushal Vikas Yojana प्रधानमंत्री कोशल विकास योजना

योजना का नाम

PradhanMantri Kaushal Vikas Yojana

प्रधानमंत्री कोशल विकास योजना

योजना लोंच की गयी 15 जुलाई 2015
किसने की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने
मंत्रालय कोशाल विकास व उद्यमिता मंत्रालय
उद्येश्य बेरोजगार नवयुवको को प्रशिक्षण देना।
अधिकारिक वेबसाईट https://www.pmkvyofficial.org/
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन

 

RSMSSB Computer Recruitment-2023 पर ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए यहाँ क्लिक करे 

Rajasthan BSTC 2023 online apply click kare

RSSB Agriculture Supervisor-2023

Leave a Comment