Rajasthan Indira Rasoi Yojana 2023

Rajasthan Indira Rasoi Yojana राजस्थान इंदिरा रसोई योजना के बारे में विस्तार से जाने 

Rajasthan Indira Rasoi Yojana मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राज्य में गरीब जरूरतमंद लोगो को देखते हुए राजस्थान इंदिरा रसोई योजना की शुरुआत की।इंदिरा रसोई योजना की शुरुआत स्व.राजीव गाँधी की जयंती (20 अगस्त 2020 )से प्रारंभ की गयी  मुख्यमंत्री ने एक थाली या एक वक्त का खाना की कीमत 8 रूपये की है।8 रूपये में पोष्टिक तथा स्वादिष्ट भोजन दिया जाता है राजस्थान इंदिरा रसोई योजना के लिए हर साल 250 करोड़ रूपये खर्च करने का प्रावधान किया है।

Rajasthan Indira Rasoi Yojana राजस्थान इंदिरा रसोई योजना 

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राज्य में राजस्थान इंदिरा रसोई योजना के तहत कोई भी भूखा नही सोये के संकल्प को साकार किया। कोरोना काल में कोरोना वायरस के सन्क्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री ने इस योजना की शुरुआत की आब इस योजना में जरुरतमंद लोगो को दो वक्त का खाना खिलाने के लिए इंदिरा रसोई योजना की शुरुआत की।

राज्य सरकार द्वारा प्रति थाली का अनुदान 17 रूपये दिया जाता है लाभार्थी को यह थाली 8 रूपये में दी जाति है जिसमे शुद्ध ,ताजा एवं पोष्टिक खाना होता है। 8 रूपये खाने की प्लेट के साथ सम्मानपूर्वक एक स्थान पर बैठाकर भोजन कराया जाता है।राजस्थान इंदिरा रसोई योजना प्रतिदिन सामान्यता शुबह का भोजन 8.30 बजे से 3.00 बजे तक दिया जाता है। और साय का भोजन 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक उपलब्ध कराया जाता है।

Rajasthan Indira Rasoi Yojana राजस्थान इंदिरा रसोई योजना में प्रति थाली में मेन्यु 

राजस्थान इंदिरा रसोई योजना में खाने की थाली में मेन्यु मुख्य रूप से प्रति थाली में 100 ग्राम दाल ,100 ग्राम सब्जी ,250 ग्राम चपाती तथा आचार सम्मिलित है

राजस्थान इंदिरा रसोई योजना में प्रतिदिन 2.30 लाख लोगो को तथा प्रतिवर्ष 9.25 करोड़ लोगो को खाना खिलाना सरकार का लक्ष्य है आवश्यकतानुसार इसे बढाया जा सकता है  इस योजना में सरकार प्रतिवर्ष 250 करोड़ रूपये दिए जाते है

Rajasthan Indira Rasoi Yojana राजस्थान इंदिरा रसोई योजना उद्येश्य 

Rajasthan Indira Rasoi Yojana राजस्थान इंदिरा रसोई योजना का उद्येश्य यही है की राज्य में कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा नही सोये सरकार ने इसका टाईटल कोई भी भूखा नही सोये रखा है बढती महंगाई के दोर में गरीब परिवार को अपना दो वक्त का खाना खाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है कभी कभी तो उन्हें भूखा ही सोना पड़ता है कोरोना काल में तो बहुत परेशानिया बढ़ गयी थी इन सब को देखते हुए सरकार ने इंदिरा रसोई योजना की शुरुआत की|

Important Link

योजना का नाम 

Rajasthan Indira Rasoi Yojana

राजस्थान इंदिरा रसोई योजना

स्टार्ट किया गया  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 
स्टार्ट डेट  20 अगस्त 2020 से 
लाभार्थी गरीब जरुरतमंद लोग 
उद्येश्य  गरीब लोगो को दो वक्त का पोष्टिक तथा स्वादिष्ट भोजन मुहैया कराना
प्रति थाली रूपये 
8 रूपये प्रति थाली 
अधिकारिक वेबसाईट https://indirarasoi.rajasthan.gov.in/

Rajasthan Housing Board recruitment-2023

RSMSSB Computer Recruitment-2023 पर ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए यहाँ क्लिक करे 

Rajasthan BSTC 2023 online apply click kare

RSSB Agriculture Supervisor-2023

Leave a Comment