Rajasthan Mukhyamantri Balika Sambal Scheme

Rajasthan Mukhyamantri Balika Sambal Scheme मुख्यमंत्री बालिका संबल योजना 

Rajasthan Mukhyamantri Balika Sambal Scheme  मुख्यमंत्री बालिका संबल योजना की शुरुआत 1 अप्रैल 2007 से हुयी है मुख्यमंत्री बालिका संबल योजना के तहत राज्य में ऐसे दम्पति जिनके पुत्र नही है और एक या दो बेटिया होने पर नसबंदी करा लेते है तो उन्हें मुख्यमंत्री बालिका संबल योजना के अंतर्गत प्रत्येक बालिका के नाम से 5 साल तक  10 – 10 हजार रूपये की राशी UTI म्यूच्यूअल फण्ड की CCP योजना के अंतर्गत जमा करवाये जाते है बालिका की 18 वर्ष की आयु पूरी  होने पर उक्त बांड परिपक्ता होगा जिस पर UTI म्यूच्यूअल फंड से एक तय राशी 78 हजार प्राप्त होती है

Rajasthan Mukhyamantri Balika Sambal Scheme इस योजना का मुख्य उद्येश्य 

मुख्यमंत्री बालिका संबल योजना का मुख्य उद्येश्य बालिकाओ को अधिक से अधिक संबल बनाना है ताकि बेटियों को कोई बोझ न समझे इस योजना से बेटियों को शिक्षा में आर्थिक मदत होती है

इस योजना की शुरुआत राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्दरा राजे ने राज्ये में गिरते हुए लिंगानुपात को देखते हुए बालिका संबल योजना की शुरुआत 1 अप्रैल 2007 से शुभारम्भ किया गया है इसका मुख्य उद्येश्य गिरते लिंगानुपात को रोकना है  इसे बेटियों के प्रति समाज के बदलते नजरिए के रूप में देखा जा सकता है। बेटे की चाह में अब कई पति पत्नी परिवार को बढ़ाने के बजाय बेटियों में ही बेटे की तरह पालने लगे हैं।

इस योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक है की वह राजस्थान का मूल निवासी हो .एवं लाभ उन्ही दम्पति को मिलेगा जो राज्ये के परिवार कल्याण प्रोत्सहन योजना के अन्तरगत किसी मान्यता प्राप्त चिकित्सा संस्थान से नसबंदी करवाया है

Rajasthan Mukhyamantri Balika Sambal Scheme इस योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज 

मुख्यमंत्री बालिका संबंल योजना के लिए निम्न डॉक्यूमेंट आवश्यक है :-

  • UTI फॉर्म
  • DOB सर्टिफिकेट
  • नसबंदी प्रमाणपत्र (Sterilization Certificate)
  • Form AB
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक खाता संबंधी विवरण
  • राशन कार्ड

Rajasthan Mukhyamantri Balika Sambal Scheme

                        Important Link 

योजना का नाम

Rajasthan Mukhyamantri Balika Sambal Scheme

योजना का शुभारम्भ  01 अप्रैल 2007 
योजना का लोंचकर्ता   श्रीमती वसुन्दरा राजे
आवेदन शुल्क  निशुल्क 
आवेदन का माध्यम ऑनलाइन 
Notification

Click Here

Official Website

Click Here

Apply Online

Click Here

 

Leave a Comment