Description: राजस्थान लोक सेवा आयोग(RPSC) ने राजस्थान सेवा(Rajasthan Services) एवं राजस्थान अधीनस्थ सेवा  (subordinates services) के कुल 905 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है,RPSC RAS Exam-2023 का विषय वार Eligibility criteria,Qualification ,No of Posts, आवेदन करने की stating date,आवेदन करने की last Date का विवरण निचे दिया गया |

Total Posts: 905

राज्य सेवाए-424 पद

क्र.सं सेवा का नाम  पदों की संख्या  वेतनमान 
1 राजस्थान प्रशासनिक सेवा 67 L-14
2 राजस्थान पुलिससेवा  60 L-14
3 राजस्थान लेखा सेवा  130 L-14
4 राजस्थान सहकारी सेवा  46 L-12
5 राजस्थान  नियोजन सेवा 03 L-12
6 राजस्थान कारागार सेवा 08 L-12
7 राजस्थान उधोग सेवा  11 L-12
8 राजस्थान राज्य बीमा सेवा  14 L-12
9 राजस्थान वाणिज्यक कर सेवा  0 L-12
10 राजस्थान खाध्य एवं नागरिक आपूर्ति सेवा 01 L-12
11 राजस्थान पर्यटन सेवा 0 L-12
12 राजस्थान परिवहन सेवा 10 L-12
13 राजस्थान समेकित बाल विकास सेवा 55 L-14
14 राजस्थान देवस्थान सेवा  0 L-12
15 राजस्थान ग्रामीण विकास सेवा  0 L-14
16 राजस्थान महिला विकास सेवा  0 L-14
17 राजस्थान श्रम कल्याण सेवा  13 L-12
18 राजस्थान आबकारी (सामान्य शाखा )सेवा  03 L-12
19 राज. आबकारी(Preventive Force) सेवा  0 L-12
20 राजस्थान अल्प संख्यक मामलात सेवा  03 L-12
21 राजस्थान राज्य कृषि सेवा (विपणन अधिकारी) 0 L-14

 

अधीनस्थ सेवा-481 पद

क्र.सं सेवा का नाम  पदों की संख्या  वेतनमान
1 राजस्थान देवस्थान अधीनस्थ  सेवा  01 L-10
2 राजस्थान सहकारिता अधीनस्थ सेवा  196 L-10
3 राजस्थान सहकारिता अधीनस्थ सेवा 07 L-10
4 राजस्थान तहसीलदार सेवा 102 L-11
5 राजस्थान तहसीलदार सेवा(TSP) 12 L-11
6 राजस्थान आबकारी अधीनस्थ  सेवा  0 L-10
7 राजस्थान  नियोजन अधीनस्थ  सेवा 03 L-10
8 राजस्थान उधोग अधीनस्थ  सेवा  11 L-11
9 राजस्थान वाणिज्यक कर अधीनस्थ  सेवा 33 L-10
10 राजस्थान वाणिज्यक कर अधीनस्थ  सेवा (TSP) 04 L-10
11 राजस्थान खाध्य एवं नागरिक रसद अधीनस्थ  सेवा 48 L-10
12 राजस्थान खाध्य एवं नागरिक रसद अधीनस्थ सेवा(TSP) 0 L-10
13 राजस्थान समेकित बाल विकास अधीनस्थ  सेवा 09 L-11
14 राजस्थान समेकित बाल विकास अधीनस्थ सेवा(TSP) 02 L-11
15 राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधीनस्थ सेवा (परिवीक्षा एवं काराग्रह कल्याण अधिकारी) 10 L-11
16 राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधीनस्थ सेवा (परिवीक्षा एवं काराग्रह कल्याण अधिकारी)(TSP) 01 L-11
17 राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधीनस्थ सेवा (सामाजिक सुरक्षा अधिकारी ) 0 L-11
18 राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधीनस्थ सेवा (जिला परिवीक्षा  सह समाज कल्याण अधिकारी ) 0 L-12
19 राजस्थान सामाजिक श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवा  13 L-10
20 राजस्थान सामाजिक श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवा (TSP) 01 L-10
21 राजस्थान अल्प संख्यक मामलात अधीनस्थ सेवा (Programme Officer) 06 L-11
22 राजस्थान अधीनस्थ सेवा ”राज्य कृषि विपणन विभाग अनुभाग(कनिष्ठ विपणन अधिकारी) 22 L-11

 

आवेदन प्रक्रिया:

विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र लिए जाएंगे जिन्हें राज्य के निर्धारित ईमित्र किओस्क जन सुविधा केंद्र अथवा स्वयं के स्तर से एसएसओ पोर्टल के माध्यम से भरा जा सकता है |ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पूर्व सर्वप्रथम अभ्यर्थी विस्तृत विज्ञापन का अध्ययन आवश्यक रूप से कर लेवे | विस्तृत विज्ञापन की pdf नीचे important link में दी गई है इसके बाद अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करें |

  • RPSC RAS Exam-2023 लिए आवेदन करने से पूर्व सबसे पहले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/  पर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के सम्बन्ध में दिए गए दिशा निर्देश ,विस्तृत विज्ञापन एवं सम्बंधित सेवा नियम का अध्यन जरुर कर ले|
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को नीचे दिए गए link Apply Online ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक को को क्लिक कर अथवा एसएसओ पोर्टल से लॉगिन पर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध recruitment-portal का चयन करना होगा |
  • Ongoing Recruitment Section के अंदर RPSC RAS Exam-2023 का लिंक आएगा, जिस पर  क्लिक करने पर आवेदन फॉर्म पर आवेदन करना होगा यहां यह महत्वपूर्ण है कि अभ्यर्थी का वन टाइम रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है |
  • वन टाइम रजिस्ट्रेशन ना होने की स्थिति में अभ्यर्थी द्वारा वन टाइम रजिस्ट्रेशन किया जाना होगा तत्पश्चात भर्ती के लिए आवेदन करना होगा |
  • प्रथम बार वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने हेतु अभ्यर्थी के नाम जन्मतिथि, लिंग एवं आधार कार्ड /पैन कार्ड/ वोटर कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस / जनआधार कार्ड में से किसी एक आईडी प्रूफ के विवरणों एवं डॉक्यूमेंट अपलोड करने अनिवार्य होंगे |

वन टाइम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात OTR Profile प्रोफाइल में स्वयं के नाम, पिता के नाम, जन्मतिथि, लिंग का विवरण एवं आधार कार्ड /पैन कार्ड /वोटर कार्ड /ड्राइविंग लाइसेंस आईडी विवरण में किसी प्रकार का संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा |

Eligibility Criteria:

(a)Age Criteria: अभ्यर्थी की आयु दिनांक 01.01.2024 को कम से कम 21  वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहए |

अराजपत्रित कर्मचारी दिनांक 1 जनवरी 2024 को 25वर्ष की आयु प्राप्त कर चूका हो परन्तु 45 वर्ष का नहीं हुआ हो |

नोट:

  • राज्य सरकार ने अधिसूचना दिनांक 23.09.2022 के अनुसार अधिकतम आयु में निम्नानुसार छुट दी “जो व्यक्ति 31.12.2020 को आयु सीमा के भीतर था, उसे 31.12.2024 तक आयु सीमा के भीतर माना जाएगा
  • उक्त पदों का 2021 में विज्ञापन जारी किया गया था जिसके अनुसार आयु का आधार 01.01.2022 था लेकिन इसके बाद कोई विज्ञापन नहीं आया अत: जो अभ्यर्थी 01.01.2024 को आयु आधिक होती है उनको अधिकतम आयु में  एक वर्ष की अतिरिक्त छूट देय होगी |

आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को राज्य सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाती है | आवेदक ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व भर्ती की विज्ञप्ति  अवश्य देख लेवे भर्ती की विज्ञप्ति देखने के लिए यहाँ देखे |

Educational Qualification:

  • विधि द्वारा स्थापित मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से  स्नातक की डिग्री होनी चाहए

शेक्षणिक अर्हता सम्बन्धी प्रावधान :  उक्त पदों की अपेक्षित शेक्षणिक अर्हता  के अंतिम वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित हुआ हो या सम्मिलित होने वाला भी आवेदन करने का पात्र होगा किन्तु उसे आयोग द्वारा आयोजित मुख्य परीक्षा  से पूर्व  शेक्षणिक अर्हता  अर्जित करने का सबूत देना होगा  |

Examination Fee:

अभ्यर्थियों से एक बारी पंजीयन कराने के बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड एवं राज्य की अन्य सभी भर्ती संस्थाओं द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं में आवेदन करने पर बार-बार परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा | इस हेतु अभ्यर्थी को अपनी एसएसओ आईडी(SSO ID) द्वारा लोगिन करने के बाद वन टाइम रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर जाकर निम्नानुसार निर्धारित एक बार यह पंजीयन शुल्क जमा कराना होगा |

  • अनारक्षित अभ्यर्थी : ₹600
  • आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी: ₹400
  • दिव्यांगजन :₹400
  • Payment Mode:Online

Note: एक बारी पंजीयन शुल्क जमा करने के पश्चात विभाग द्वारा अलग से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा |

-:Important Link:-

Post Name

RPSC RAS Exam-2023

Total Vacancy 905
Starting Date for Apply  01-07-2023
Last Date 31-07-2023 रात्रि 12.00 तक
Pre Exam Date

Click Here

Notification

Click Here

Official Website

Click Here

Apply Online

Click Here

Rajasthan Police Constable Bharti 2023

RSMSSB Computer Recruitment-2023 पर ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए यहाँ क्लिक करे 

SSB Agriculture Supervisor-2023

IBPS RRB Officers and Office Assistants Recruitment-2023

Leave a Comment